खजाने का ताला खोलकर गरीबों को राहत दे केन्द्र सरकार- सोनिया गांधी

कोरोना महामारी से निपटने और प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर कांग्रेस ने एक बार फिर केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने गरीबों के खाते में एकमुश्त कुछ रकम भेजने की मांग करते हुए सरकार पर पर जमकर निशाना साधा। Sonia Gandhi सरकार से मांग की कि 6 महीने तक लगातार हर गरीब के खाते में सरकार प्रतिमाह 7500 रुपए डाले।

Sonia Gandhi ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, पिछले 2 महीने से पूरा देश Corona महामारी की चुनौती और लॉकडाउन से त्रस्त है। देश के करोड़ों गरीब लोग रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं। इस देश ने आजादी के बाद ऐसा मंजर देखा कि लाखों मजदूर नंगे पांव, भूखे-प्यासे, बगैर दवाई और साधन के सैकडों-हजारों किलोमीटर पैदल चल कर घर वापस जाने को मजबूर हो गए। उनका दर्द, उनकी पीड़ा, उनकी सिसकी देश में हर दिल ने सुनी, पर शायद सरकार ने नहीं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए। लाखों कारोबार और धंधे चौपट हो गए। कारखानें बंद हो गए। किसान को फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ीं। यह पीड़ा पूरे देश ने झेली, पर शायद सरकार को इसका अंदाजा ही नहीं हुआ।

Sonia Gandhi ने कहा, Corona संकट शुरू होने के पहले दिन से ही कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं, देश के अर्थशास्त्रियों, समाजशास्त्रियों और बुद्धिजीवियों ने सरकार को बार-बार कहा कि यह वक्त आगे बढ़ कर घाव पर मरहम लगाने का है। मजदूर, किसान, उद्योग हो या छोटा दुकानदार सभी की सरकार मदद करे। लेकिन न जाने क्यों केन्द्र सरकार ने देश की आवाज नहीं सुनी।

Sonia Gandhi ने कहा, सरकार के अनसुनेपन के कारण ही कांग्रेस ने देश की आवाज बुलंद करने के लिए एक सामाजिक अभियान चलाने निर्णय लिया है। कहा कि हमारा केंद्र सरकार से फिर आग्रह है कि खजाना खोलिए और जरूरत मंदों को राहत दीजिये। हर परिवार को छह महीने के लिए 7,500 रुपए प्रतिमाह सीधे कैश भुगतान करें और उसमें से 10,000 रुपए फौरन दें। मजदूरों के लिए सुरक्षित और मुफ्त यात्रा की व्यवस्था कर उन्हें उनके घर पहुंचाइए। सरकार उनकी रोजी-रोटी का इंतजाम करे। राशन की व्यवस्था करे। हमारी मांग है कि सरकार हर जरूरतमंद और कामगार के लिए महात्मा गांधी मनरेगा में 200 दिन का काम सुनिश्चित करे। छोटे और लघु उद्योगों को लोन देने की बजाय आर्थिक मदद दीजिये, ताकि करोड़ों नौकरियां भी बचें और देश का विकास हो।

अंत में Sonia Gandhi ने कहा, इसी उद्देश्य के लिए आज देश भर से कांग्रेस समर्थक, कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी सोशल मीडिया के माघ्यम से एक बार फिर सरकार के सामने यह मांगें दोहरा रहे हैं। लोगों से अपील करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, मेरा आपसे निवेदन है कि आप भी इस मुहिम में जुड़िए, अपनी परेशानी साझा कीजिए ताकि हम आपकी आवाज को और बुलंद कर सकें। संकट की इस घड़ी में हम सब हर देशवासी के साथ हैं और मिलकर इन मुश्किल हालातों पर अवश्य जीत हासिल करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1