virtual digital

BJP के वर्चुअल सम्मेलन आज से शुरू, डिजिटल के माध्यम से किया जाएगा संवाद

लखनऊ- भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन शनिवार से शुरू हो चुका है। Covid-19 को देखते हुए आगामी कार्यक्रम तय किए गए हैं, और इसकी सफलता पर जोर दिया गया। जिले सभी विधानसभाओं में वर्चुअल सम्मेलन होगा। ये सम्मेलन 20 जुलाई तक चलेंगे। सम्मेलनों के माध्यम से BJP विधानसभाओं में डिजिटल संवाद के जरिए Corona महामारी में सेवा कार्यों के विस्तार के साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान से समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण का मंत्र भी पहुंचाएगी।

इन सम्मेलनों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, केन्द्र सरकार के मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र अध्यक्ष व सांसद संबोधित करेंगे।

20 जुलाई तक चलने वाला पौधारोपण एवं संपर्क अभियान चलता रहेगा। सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी की ओर से निर्धारित कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं। बैठक की अध्यक्षता BJP जिलाध्यक्ष डॉ. अंतर्यामी सिंह ने की। इस दौरान विधायक जन्मेजय सिंह, काली प्रसाद, कमलेश शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सज्जन मणि त्रिपाठी, डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष मार्कंडेय शाही, रमाशंकर कुशवाहा, जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, प्रमोद शाही, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

सम्मेलनों में बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला व क्षेत्र के साथ प्रदेश संगठन का संवाद आगामी संगठनात्मक अभियान की भी चर्चा होगी। इन सम्मेलनों के माध्यय से प्रदेश सरकार का जन कल्याणकारी कामकाज भी सम्मेलनों से हर विधानसभा तक पहुंचेगा। सम्मेलनों में विधानसभा क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र, जिला, मण्डल के पदाधिकारियों समेत मण्डल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक, बूथ प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, विधायक तथा विधानसभा के जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से शिरकत करेंगे।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर व प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला अपनी टीम के साथ प्रदेश मुख्यालय से सम्मेलनों के संचालन की व्यवस्था देखेंगे। पार्टी सम्मेलन के पहले दिन शनिवार को प्रदेश की 30 विधानसभाओं में सम्मेलनों के माध्यम से डिजिटल संवाद किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1