बिहार सरकार नीतीश कुमार की कैबिनेट मंत्री मंडल की बैठक खत्म, 24 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है। जहां बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। नीतीश सरकार की इस अहम बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। इस मीटिंग में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है। सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है। राज्य सरकार ने शहीदों के परिजन को सरकारी नौकरी देने के फैसले पर मुहर लगाई है।


नीतीश सरकार गलवान घाटी में शहीद हुए 5 बिहारी सपूतों के परिजनों को नौकरी देगी। इनमें शहीद सिपाही चंदन कुमार, शहीद अमन कुमार, शहीद जय किशोर सिंह, शहीद हवलदार सुनील कुमार और शहीद सिपाही कुंदन कुमार के परिजन शामिल है। इसके अलावे नीतीश सरकार ने नई औद्योगिक नीति पर मुहर लगाई है।


बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई नीति लागू की गई है। इस नई पॉलिसी में 500 करोड़ रुपये की निवेश करने पर छूट दी जाएगी। शर्त यह है कि निवेशक को कम से कम 500 लोगों को रोजगार मुहैया करना होगा। बिहार में कम से कम मिनिमम 25 लाख रुपये से अधिक निवेश करना आवश्यक किया गया है। नई औद्योगिक नीति मार्च 2025 तक लागू रहेगी। इस नई नीति के तहत ड्राई वेयर हाउस,फार्मिंग सेसिंग,ट्रांसपोर्टेशन,बोटलिंग इकाई,सब्जी एंड हॉर्टिकल्चर को प्राथमिकता दी जाएगी।

केंद्रीय प्रोत्साहन का फायदा बिहार में औद्योगिक निवेश करने वालों को भी मिलेगा। कपड़ा इंडस्ट्री के अलावे परिधान निर्माण, खड़ी प्रसकरण, ईंट निर्माण, फर्नीचर,हस्तकला,चमड़ा उद्योग को शामिल किया गया है। इसके अलावा इथनॉल उत्पादन, दाल उत्पादन, गेंहू आधारित, मसाला आधारित और जड़ी बूटी आधारित उद्योग का फ़ायदा मिलेगा। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सचिवों की एक कमेटी बनाने का भी फैसला किया है, जो निवेशक को को विशेष अनुदान की अनुशंसा करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1