Ayodhya

राम मंदिर भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त, जानिए 32 सेकेंड क्यों हैं खास

अयोध्या में आज राम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है। पूजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उनके अलावा भूमि पूजन में लगभग 170 विशिष्ट मेहमान शामिल होंगे। खास मुहूर्त में भूमि पूजन संपन्न किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज के अनुसार, बुधवार की सुबह 11.40 बजे के बाद के अगले 32 सेकेंड बेहद शुभ हैं। इसी शुभ घड़ी में भूमिपूजन का कार्य संपन्न किया जाएगा।

स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने ‘NVR24’ से विशेष बातचीत में कहा कि ये मंदिर सिर्फ पुनर्निर्माण नहीं बल्कि राष्ट्र के चैतन्य की पुनः प्रतिष्ठापना है। उन्होंने कहा कि हमारे देश पर सदियों से विदेशियों ने आक्रमण किए हैं, उन आक्रमणों का परिमार्जन करने का तेज रफ़्तार से शुभारंभ हो रहा है। बता दें, स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख अभिभावकों में से एक हैं।

भूमिपूजन के बारे में महंत गिरी महाराज ने कहा कि 5 अगस्त को सुबह 11 बजकर 40 मिनट के बाद आने वाले 32 सेकेंड में श्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास होगा। उन्होंने बताया कि श्री राम मंदिर के शिलान्यास के लिए उन्हें दो शुभ मुहूर्त दिए गए थे। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे द्वारा दिए गए दो शुभ मुहूर्त का बड़ा सुंदर उपयोग किया है और 29 जुलाई को राफेल का आगमन हुआ. अब 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है।

शुभ मुहूर्त के बारे में महंत ने बताया कि हर शुभ मुहूर्त में 16 भाग होते हैं और इन 16 भागों में 15 भाग अति शुद्ध होते हैं जिसमें ये 32 सेकेंड हैं, जब श्री राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे के करीब अयोध्या आएंगे, हनुमानगढ़ी मंदिर आकर पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दो घंटे अयोध्या में रहेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली से रवाना होंगे। लखनऊ पहुंच कर वे हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे और पूजन में शामिल होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1