एशिया कप T20, 2020 का आयोजन श्रीलंका में, PCB और ACC हुए राजी!

एशिया कप (ASIA CUP) T20 क्रिकेट टूर्नामेंट इस साल खेला जाएगा या नहीं इस पर एशियाई क्रिकेट परिषद यानी ACC ने फिलहाल के लिए अपना फैसला टाल दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी का प्रस्ताव रखते हुए इस बात का दावा किया है कि मेजबान पाकिस्तान इसके लिए तैयार हो गया है। श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख शमी सिल्वा ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC इस बात पर सहमत हैं कि श्रीलंका इस साल होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है। एशिया कप 2020 का आयोजन सिंतबर में होना है।

इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है, लेकिन ये वहां नहीं खेला जाएगा क्योंकि सुरक्षा कारणों से भारत ने वहां पहले ही खेलने से मना कर दिया है। एसीसी की ऑन लाइन मीटिंग हुई और उन्होंने हमें टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए हरी झंडी दे दी।

कहा ये जा रहा है कि ACC इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड पर ICC के फैसला का इंतजार कर रहा है। T20 वर्ल्ड कप पर कोई फैसला आने के बाद ही एशिया कप पर फैसला होगा। ACC ने कहा कि ने एशिया कप 2020 के आयोजन की अहमियत पर जोर दिया। COVID-19 महामारी के प्रभाव और परिणाम को देखते हुए एशिया कप 2020 संभावित आयोजन स्थल के विकल्पों पर चर्चा की गई और फैसला किया गया कि समय आने पर अंतिम फैसला किया जाएगा। ACC बोर्ड बैठक की अध्यक्षता बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पेपोन ने की और यह पहली महाद्वीपीय बैठक है जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने हिस्सा लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1