Coronavirus से लड़ाई में बड़ी कामयाबी, HIV की दवा Lopinavir और Ritonavir का उत्पादन बढ़ाने का ऑर्डर

भारत में मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस (Covid-19)की वैक्सीन विकसित करने में साल से डेढ़ साल का समय लग सकता है। इस बीच एक अच्छी खबर Coronavirus से संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान सामने आई है। इस बात के संकेत मिले हैं कि HIV के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा लोपिनाविर (Lopinavir) और रिटोनाविर (Ritonavir) कोरोना के मरीजों पर कारगर साबित हो रही है। इसके मद्देनजर नरेंद्र मोदी सरकार ने फर्मा कंपनियों से दोनों दवाइयों का प्रोडक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवा कंपनियों के साथ लंबी बैठक की। इसमें कमिटी ऑफ एक्सपर्ट्स ने सिपला, माइलन, ऑरोबिंदो और अन्य कंपनियों को ANTI HIV दवाइयों का स्टॉक बढ़ाने को कहा है। लोपिनाविर और रिटोनाविर एंटी रेट्रोवायरल दवा है। ये HIV को स्वस्थ कोशिकाओं में घुसने से रोकती है। भारत इस समय इन दोनों दवाइयों का निर्यात अफ्रीकी देशों को करता है।

मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कंपनियों को दोनों दवाइय़ों का प्रॉडक्शन बढ़ाने के लिए कहा गया है। हालांकि एक्सपोर्ट पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। इटली से भारत आई दंपती के इलाज में लोपिनाविर और रिटोनाविर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया। यह दंपती जयपुर में Coronavirus से संक्रमित पाया गया था। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के DG डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा, दंपती की सहमति लेकर दोनों दवाई दी गई। इसका असर अच्छा हुआ। 14 दिनों बाद अब वे लगभग स्वस्थ हैं।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ICMR को इस बात की अनुमति दी है कि Covid-19 के इलाज में ANTI HIV दवाइयों का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल Coronavirus का कोई पक्का इलाज ज्ञात नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1