महाराष्ट्र में नहीं होंगी Final Year की परीक्षाएं- उद्धव ठाकरे

Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या देश में हर गुजरते दिन के साथ तेजी से बढ़ रही है। Corona के खतरे के चलते एक जून से 30 जून तक के लिए एक बार फिर Lockdown की घोषणा कर दी गई है। Coronavirus के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने Final Year के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं कैंसिल करने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र में Final Year में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी, बल्कि स्टूडेंट्स को पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर पास किया जाएगा।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray ने ट्वीट करके बताया, “मैंने कॉलेज की Final Year की परीक्षाओं के संबंध में कुलपतियों से बात की। उन्होंने सहमति से कहा कि मौजूदा स्थिति में परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकती हैं। परीक्षाओं के लिए लाखों स्टूडेंट्स का एक साथ जमा होना जोखिम भरा होगा।”


उन्होंने आगे कहा, “हमने तय किया है कि छात्रों को शैक्षणिक वर्ष के लिए पिछले सेमेस्टर में उनके प्रदर्शन के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। क्योंकि परीक्षाएं कब आयोजित की जा सकती हैं, इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। छात्रों के भविष्य को इसके कारण खतरे में नहीं डाला जा सकता है।”
उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई स्टूडेंट अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो उन्होंने स्थिति के आधार पर सितंबर, अक्टूबर या नवंबर में परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।


महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने 8 मई को घोषणा की थी Final Year के स्टूडेंट्स को छोड़कर पहले और दूसरे ईयर के स्टूडेंट्स को पिछले सेमेस्टर के नंबरों के आधार पर पास किया जाएगा। Final Year के स्टूडेंट्स को परीक्षाएं देनी होंगी। लेकिन अब Coronavirus के खतरे को देखते हुए स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाएं आयोजित कराना संभव नहीं है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने Final Year के स्टूडेंट्स को पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर पास करने का निर्णय लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1