तो क्या बीजेपी का ड्रामा था 80 घण्ट की सरकार ?

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा की देवेंद्र फडणवीस का 80 घण्टे के लिए मुख्यमंत्री बनना ड्रामा था । जी हां,ये बात किसी और ने नही बल्कि बीजेपी के ही नेता अनंत कुमार हेगड़े ने कही है । उन्होंने कहा की महाराष्ट्र में बीजेपी की 80 घण्टे की सरकार बनना और फडणविस को मुख्यमंत्री बनाना ये सब बीजेपी का ड्रामा था । हेगड़े ने कहा की फडणविस के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी । अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ का दुरुपयोग करते । यही कारण है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए ड्रामा किया गया । ‘उन्होंने कहा, ‘बहुत पहले से बीजेपी की यह योजना थी । इसलिए यह तय किया गया कि एक नाटक होना चाहिए और इसी के तहत फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली । शपथ लेने के 15 घंटे के अंदर फडणवीस ने सभी 40 हजार करोड़ रुपयों को उस जगह पर पहुंचा दिया जहां से वो आए थे । इस तरह फडणवीस ने सारा पैसा वापस केंद्र सरकार को देकर बचा लिया ।

अनंत कुमार हेगड़े ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में फडणवीस 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बने और उसके बाद इस्तीफा दे दिया । उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1