मध्य प्रदेश में घने कोहरे के चलते एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 पायलट की जान गई

MP के सागर में शुक्रवार रात एक एयरक्राफ्ट कोहरे के चलते क्रैश हो गया । इस दुर्घटना में दो पायलट की जान चली गई है । मिली जानकारी के अनुसार सागर से 14 किमी दूर स्तिथ ढाना हवाई पट्टी के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ है । संभावना है कि घने कोहरे के कारण पायलट को रनवे का अंदाजा नहीं लग पाया और विमान की लैंडिंग गलत जगह पर हो गयी ।

इस दुर्घटना में मरने वाले दोनों पायलट के नाम भी सामने आ गए हैं । इस दुर्घटना में ट्रेनर पायलट अशोक मकवाना और ट्रेनी पायलेट पीयूष चंदेल की मौत हो गई ।

10 बजे रात को हुई दुर्घटना

इस हादसे में ट्रेनर अशोक मकवाना जिनकी आयु 58 साल और ट्रेनी पीयूष सिंह जिनकी आयु 28 साल थी इन दोनों की मौत हो गई । दुर्घटना रात लगभग 10 बजे की है । पुलिस के अनुसार खराब मौसम दुर्घटना की एक वजह हो सकती है। चाइम्स एकेडमी के स्थानीय पदाधिकारी राहुल शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है । एकेडमी के सूत्रों के अनुसार एयरक्राफ्ट का मॉडल Cessna 172 है जिसका कॉकपिट शीशे का होता है और इसमें रात में उड़ान भरने की सुविधा उपलब्ध होती है। चाइम्स एकेडमी के अनुसार ये संस्थान कमर्शियल पायलट और प्राइवेट पायलट के लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग मुहैया करवाता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1