अलका लांबा हुई अयोग्य घोषित, खाली हुई चांदनी चौक की सीट

राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक (Chandini Chowk) इलाके से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक (MLA) अलका लांबा (Alka Lamba )अयोग्य घोषित हो गयी हैं। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही अलका ने आप का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा था। इसके बाद ‘आप’ विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने अलका लांबा को अयोग्य करार देने की याचिका लगाई थी।

अब याचिका पर फैसला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अलका लांबा को अयोग्य घोषित कर दिया है। यहां विधानसभा अध्यक्ष ने दलबदल कानून के तहत अलका लांबा को अयोग्य घोषित किया है। अब अलका की सदस्यता खत्म होने के साथ ही चांदनी चौक विधानसभा सीट भी खाली हो गई है।

अलका लांबा ने जब ‘आप’ का साथ छोड़ा था तो उन्होंने सोशल मीडया का सहारा लेते हुए ट्विटर पर लिखा था, “time to say good bye” यानी गुड बॉय बोलने का वक्त आ गया है।

अलका लांबा काफी समय से आम आदमी पार्टी छोड़ने की बात कह रही थीं और उन्होंने ऐलान भी किया था कि अगले विधानसभा चुनाव में वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1