Coronavirus से दुनियाभर में 3,000 लोगों की मौत

चीन में महामारी का रूप ले चुके Coronavirus से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 3,000 लोगों की मौत हो गई है। WHO ने इस संक्रामक बीमारी को सीओवीआईडी-19 नाम दिया है। सबसे अधिक मौत चीन और उसके बाद ईरान में हुई है।


Coronavirus के कारण दुनियाभर में हजारों लोग संक्रमित हुए हैं। इसने आम जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। कहीं उड़ानें रद्द की जा रही हैं तो कहीं स्टॉक मार्केट का बुरा हाल है।
कोरोना से अब तक चीन में 79,824 मामले सामने आए हैं और 2870 लोगों की मौत हो चुकी है।

हॉन्ग कॉन्ग में 94 मामले, 2 मौतें मकाऊ : 10 मामले दक्षिण कोरिया : 3736 मामले, 20 मौतें जापान : डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 961 मामले, 12 मौतें इटली : 1576 मामले, 34 मौतें ईरान : 978 मामले, 54 मौतें सिंगापुर :106 मामले

अमेरिका : 72 मामले, 1 मौत कुवैत : 45 मामले थाईलैंड : 42 मामले, 1 मौत बहरीन : 38 मामले ताइवान : 40 मामले, एक मौत ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले,1 मौत मलेशिया : 29 मामले जर्मनी : 66 मामले फ्रांस : 100 मामले, दो मौतें स्पेन : 71 मामले वियतनाम : 16 मामले ब्रिटेन : 23 मामले संयुक्त अरब अमीरात : 21 मामले कनाडा : 20 मामले इराक : 19 मामले रूस : 5 मामले

स्विट्जरलैंड : 10 मामले ओमान : 6 मामले फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत भारत : 3 मामले क्रोएशिया : 7 मामले यूनान : 7 मामले इजराइल : 5 मामले लेबनान : 7 मामले पाकिस्तान : 4 मामले फिनलैंड : 5 मामले ऑस्ट्रिया : 5 मामले स्वीडन :12 मामले मिस्र : 1 मामला अल्जीरिया : 1 मामला अफगानिस्तान : 1 मामला नॉर्थ मैकेडोनिया : 1 मामला जॉर्जिया : 2 मामले एस्टोनिया : 1 मामला बेल्जियम : 2 मामला नीदरलैंड : 1 मामला रोमानिया : 3 मामला नेपाल : 1 मामला श्रीलंका : 1 मामला कंबोडिया : 1 मामला नॉर्वे : 2 मामला डेनमार्क : 2 मामला ब्राजील : 1 मामला नाइजीरिया: 1 मामला अजरबैजान: 1 मामला मोनाको: 1 मामला कतर: 1 मामला बेलारूस: 1 मामला।


वॉशिंगटन में Corona से एक महिला की मौत के बाद अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में Corona का मामला सामने आया है। Corona के संक्रमण से अपने नागरिकों को बचाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड TRUMP ने उन विदेशी नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है जिन्होंने पिछले 14 दिन में ईरान की यात्रा की थी।


पश्चिम एशियाई देश में ईरान में Corona से अब तक 54 लोगों की जान जा चुकी है और 978 लोग संक्रमित है। वहां बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं और स्थानीय प्रशासन से बातचीत जारी है।


पाकिस्तान में Coronavirus के प्रसार को रोकने के लिए पड़ोसी देश अफगानिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा को स्थानीय सरकार सोमवार से सात दिनों के लिए बंद करेगी । आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी । यह घोषणा पाकिस्तान में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के एक दिन बाद हुई है ।


Coronavirus के कारण गल्फ देशों के स्टॉक मार्केट में गिरावट आई है। इससे खाड़ी देशों की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ने का खतरा पैदा हो गया है। दुनिया के टॉप 10 इक्विटी मार्केट में से एक द सऊदी बोर्ज रविवार को 18 महीने के सबसे निचले स्तर 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Coronavirus से प्रभावित जापान के क्रूज डायमंड प्रिंसेज के क्रू मेंबर्स अब शिप से बाहर आ गए हैं। जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी। क्रूज से आखिरी यात्री के उतरने के बाद ही चालक दल के सारे सदस्य बाहर आए हैं।


Coronavirus के संक्रमण को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने रविवार को कहा कि सदस्य देशों के एथलीट तोक्यो ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। भारत ने शुक्रवार को Coronavirus के खतरे के कारण साइप्रस में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटने का फैसला किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1