महाशिवरात्रि के दिन कैसा रहेगा आपका राशिफल?

मेष- आज आपके लिये दिन भाग्यवर्धक रहेगा, मनोरंजन के कार्यों में मन लगेगा। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के योग बन रहे है वहीं दूसरी ओर आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो सकती है। सेहत में बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी।

वृष- आज के दिन कार्यों में अवरोध के बावजूद कार्य पूरा कर पाने में सफल होंगे वहीं दूसरी ओर आप महत्वपूर्ण फैसलों को आज न लें तो बेहतर होगा। कर्मक्षेत्र में उच्चाधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। जो लोग फूलों का व्यापार करते है उनको लाभ मिल सकता है। हेल्थ की बात करें तो सिर में दर्द हो सकता है अगर सिर दर्द लगातार हो रहा है तो अपनी आंखों की जांच कराएं।

मिथुन- आज के दिन आपको संयमित रहना है खासकर बोलते वक्त अपने विशेष ध्यान दें। ऑफिस में थोड़ा कार्य का भार महसूस होगा साथ ही अधिक जिम्मेदारियां भी सौंपी जा सकती है। जिन लोगों को पैतृक व्यापार संबंधित विवाद चल रहा है उसमें समझौता करना आपके लिए लाभकारी सिद्धि होगा।

कर्क- आज के दिन अपने मनोबल को कमजोर न पड़ने न दें, क्योंकि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत। इस बात को ध्यान में रखें।लोगों से अच्छा व्यवहार व नेटवर्क को मजबूत बनाकर रखें। दाम्पत्य जीवन में शुभता रहेगी साथ ही जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है। आज महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिर अवश्य जाएं और शिव जी की उपासना करें।

सिंह- आज के दिन रुके हुए कार्य सही समय पर हो जायेंगे। दिन की शुरुआत किसी कडवे अनुभव के साथ होगी किन्तु धीरे-धीरे आप अपनी रफ्तार पकड़ लेंगे। नौकरी में चल रहें प्रयास सफल होगें, आज कहीं से ऑफर मिल सकता है इस ऑफर को हाथ से जाने न दें। व्यापार में उतार-चढ़ाव की परिस्थितियाँ आएंगी,अच्छे परिणामों को पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

कन्या- आज के दिन छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। दिमाग में नकारात्मक विचार आएंगे लेकिन आपको सकारात्मक रहना होगा। ऑफिस में अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न हटें काम का दबाव आपके ऊपर अधिक रहेगा साथ ही सहकर्मियों का रवैया कुछ आक्रामक हो सकता है। व्यापार की बात करें तो जो लोग फर्नीचर से संबंधित व्यापार करते है उनको थोड़ा घाटे का सौदा करना पड़ सकता है।

तुला- आज के दिन ऑफिस में बॉस कि बातों को नजरअंदाज न करें अन्यथा यह आपको परेशानी में डाल सकती है। खाद्य-पदार्थों का व्यापार करने वालों के लिए दिन मंदी भरा हो सकता है। आज महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिर जाएं यदि कहीं भंडारा हो रहा हो तो क्षमतानुसार गुड़ का दान करें, ऐसा न बनें तो बच्चों को चॉकलेट बांटे।

वृश्चिक- आपके के दिन आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। लोगों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। ऑफिस में बॉस आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे साथ ही आपको कोई ऑफिस की ओर से उपहार मिल सकता है। प्रॉपर्टी से रिलेटेड कारोबार करने वालों के लिए दिन अच्छा है वहीं दूसरी ओर व्यापार में निवेश के लिये दिन पूरी तरह से आपके पक्ष में रहेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI

धनु- आज के दिन आपके लिए काफी सकारात्मक रहेगा मनचाहे कार्य पूरे होंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। स्वास्थ्य की दृष्चि से अगर आपको कान से संबंधित कोई दिक्कत है तो डॉक्टर से संपर्क करें। बहनों की रिस्पेक्ट करें, वहीं दूसरी ओर आपको परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर भी जा सकते है। आज महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिर जाएं, दूध से शिव का अभिषेक करें।

मकर- आज के दिन मानसिक क्षमता पूर्ण है शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयास करने होगें। ऑफिस में किये गये कार्य भविष्य के लिए लाभप्रद साबित होंगे साथ ही आय बढ़ोत्तरी में भी लाभकारी हो सकता है। आज महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिर जाएं यदि कहीं भंडारा हो रहा हो तो क्षमतानुसार आटे का दान करें, ऐसा न बने तो किसी गरीब को आटे का दान करें.

कुम्भ- आज के दिन आप तरोताजा और ऊर्जावान महसूस करेंगे। लंबी दूरी की यात्रा के लिये विचार बनेगा। ऑफिस में आप जो काम करेंगे उसकी काफी तारीफ होगी। मेहनत तो सभी लोग करते हैं लेकिन जो काम को नए तरीके से प्लानिंग के साथ करता है वहीं आगे चलकर उन्नति करता है। व्यवसाय को बढ़ाने में अधिक संघर्षों का सामना करना पड़ेगा और सफलता भी मिलेगी।

मीन- आज के दिन आपको अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा, अपनी दिल की बात दूसरों से शेयर कर सकते हैं। जो लोग जाॉब की तलाश में है उनको इस ओर सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आज महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिर जाएं और शिवपार्वती की पूजा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1