पंजाब में 2 पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, हथियारों के लिए किया जाता था इस्तेमाल

पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई है। जहां पंजाब सरकार ने दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल सीमा पार से हथियारों को यहां पहुंचाने के लिए किया गया था। अमृतसर में डीएसपी काउंटर इंटेलिजेंस का कहना है कि 22 सितंबर को, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं आरोपी से पूछताछ के दौरान आतंकवादियों ने बताया कि 2 पाकिस्तानी ड्रोन अमृतसर जिले में क्रैश हो गए, ड्रोन के कुछ हिस्सों को बरामद किया गया। ड्रोन की क्षमता 5-6 किलोग्राम थी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि एक ड्रोन पिछले महीने बरामद हुआ था जबकि दूसरा तरनतारन के झाबल कस्बे से तीन दिन पहले जली हुई हालत में बरामद किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने अमृतसर में भारत-पाक सीमा से महज डेढ़ किलोमीटर दूर मोहावा गांव में 13 अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त हुए ‘हेक्साकोप्टर ड्रोन’ की बरामदगी के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। अमृतसर पुलिस को आई एक अज्ञात फोन काल के से जानकारी मिली कि मोहावा गांव के धान के खेतों में पंखे जैसी कोई चीज देखी गई है।

ड्रोन के ब्योरों को तत्काल केंद्र सरकार के साथ साझा किया गया ताकि संबंधित केंद्रीय एजेंसियों से विस्तार से तकनीकी जांच कराने की अनुमति मिल सके। राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के समक्ष भारत-पाक सीमा से होकर बड़े आकार के ड्रोनों की आवाजाही पर चिंता जाहिर की है।

प्रवक्ता ने बताया कि हथियारों की एक बड़ी खेप के लेन-देन में कथित संलिप्तता के लिए सुभदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। जहां आरोपी से पूछताछ के बाद तीन दिन पहले दूसरा अधजला ड्रोन बरामद किया गया। पंजाब में हथियार गिराने के लिए पाकिस्तान द्वारा चीनी ड्रोनों के इस्तेमाल पर गंभीर संज्ञान लेते हुए सेना और बीएसएफ ने पूरी भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा पर अलर्ट घोषित किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1